भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 99 साल का हुआ, मानेगा स्थापना दिवस, देवरीखुर्द के लोगो को पट्टा देने की मांग।

बिलासपुर,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सदस्यों की अति आवश्यक मीटिंग रविवार के दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर देवरी खुर्द बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कॉम . विक्रान्त शर्मा कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस मीटिंग के मुख्य विषय :-

1. 10 दिसंबर 2024 अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के दिन शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर देवरी खुर्द बिलासपुर में शहीद चंद्रशेखर आजाद के मूर्ति के पास विभिन्न मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाने का फैसला लिया गया है। यह मांग है बिलासपुर जिले में वर्षों से काबिजो को पट्टा और 5 लाख रुपए घर बनाने के लिए आवास योजना के तहत दिया जाए। तथा देवरी खुर्द में 40 वर्षों से काबिज जिनकी संख्या 2000 से ज्यादा है उनके लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का आदेश 3 जुलाई 2017 को हो चुका है की सभी को पता दिया जाए इसके लिए पत्ता नहीं दिया गया है इसी मांग को लेकर 21 अक्टूबर और 26 नवंबर को कलेक्टर सर को ज्ञापन दिया गया है लेकिन आज तक उसे पर कार्यवाही नहीं हुआ गया उसे पर चिंता व्यक्त करते हुए मानव अधिकार दिवस के दिन 10 दिसंबर को देवरी खुर्द में आजाद के मूर्ति के पास यह मांग किया जाएगी इनको पट्टा दिया जाए।

2. 22 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय किसान सभा का राज्य सम्मेलन चांपा में संपन्न होगा उसमें प्रतिनिधि भेजने का तय हुआ ।

3. 26 दिसंबर 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 99 व स्थापना दिवस मनाने का फैसला लिया गया है।

4. 27 से 29 दिसंबर तक रायपुर में पार्टी क्लास में प्रतिनिधि भेजने का फैसला लिया गया। साथ ही 8 दिसंबर 2024 से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता एवं नवीनीकरण अभियान शुरू किया गया है जो 28 फरवरी 2025 तक चलेगा।

5. अखिल भारतीय नौजवान सभा का जनवरी में जिला सम्मेलन करने का तय किया गया है जिसका जिला संयोजक अखिल भारतीय नौजवान सभा(AIYF) के राज्य परिषद सदस्य एवं जिला के नेता कामरेड संत कुमार निराला  को बनाया गया है। और ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (YISF) का जिला संयोजक कामरेड धीरज शर्मा को बनाया गया है

इस कार्यक्रम में कॉम. पवन शर्मा, एच डी पाइक, कांशी राम ठाकुर, विक्रांत शर्मा, संत निराला, धिरज शर्मा,मंशाराम ठाकुर, जगदीश पात्रे, विनय शर्मा, विक्रम शर्मा, निर्मल दास,संजू सिंह चिल्लू सिंह, पुराइन साहू,,आदि उपस्थित रहे।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने विधानसभा बिल्हा के ग्राम रोहराकला,…
Cresta Posts Box by CP