बिलासपुर, धान खरीदी में किसानों को हो रही समस्या के चलते को मौका मिल गया है कांग्रेस किसानों की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है प्रदेश के किसान को धान बेचने में हो रहे परेशानी तथा किसान विरोधी रवैये के विरोध व किसान के हित में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू के नेतृत्व में तिफरा में 10 दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालय तिफरा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सक्षम अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा !
उपरोक्त धरना प्रदर्शन में तिफरा ब्लॉक अंतर्गत समस्त प्रदेश / जिला / ब्लॉक / जोन / सेक्टर / युवा / महिला / किसान / INTUC / NSUI / अ.जा. / अ.ज.जा. / पिछड़ा वर्ग सहित काँग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण, पार्षद / पूर्व पार्षद / पार्षद प्रत्याशी सहित समस्त काँग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रार्थनीय है !