बिग ब्रेकिंग,मर जाएगा बिलासपुर, सीपत का पहाड़ 165हेक्टेयर का जंगल कट जाएगा, जिन्दल पवार पंप निगल जाएगा बिलासपुर को, रहने लायक नहीं रह जाएगा बिलासपुर

बिलासपुर, हसदेव के बाद बिलासपुर में एक और बड़ा कहर टूटने वाला है जिंदल पावर पंप बिलासपुर को निगल जाएगा पहाड़ कट जाएंगे , 165हेक्टेयर का का जंगल कट कर मैदान बन जाएगा , हसदेव का जंगली पहले हो कोल केलिए अडानी ग्रुप में कटना शुरू कर दिया है , इससे बड़ा नुकसान बिलासपुर को झेलना पड़ रहा , अब एक नई मुसीबत सीधे बिलासपुर आ गिरी है , जिंदल पावर पंप अब बिलासपुर के 165हेक्टेयर जंगल को काट कर प्लान स्थापित करने जा रहा है इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है, सीपत के पूरे पहाड़ काट कर मैदान बना दिए जाएंगे, सबसे बड़ी बात ये है कि जिंदल पंप प्लांट से पैदा होने वाली बिजली  हरियाणा को जायेगी बदलें में बिलासपुर छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेगा प्रदूषण , जंगल की जड़ी बूटी , संरक्षित पेड़ पौधे जीव जंतु सब खत्म हों जाएंगे , इतनी आपदा पर भाजपा कांग्रेस के नेता मौन धारण किए हुए है , शायद वो सांस नहीं लेते , बिलासपुर का हवा पानी सब दूषित हो जाएगा , गर्भ में पलने वाले बच्चे नई बीमारी के साथ पैदा होंगे , गरीब मर जाएगा , बड़े नेता व्यापारी पैसा कमा लेंगे ,और बिलासपुर छत्तीसगढ़ का आदमी मौत का इंतजार करेगा ,जो नेता अधिकारी बड़े व्यापारी पैसा इस प्लांट से कमाने वाले है वो छत्तीसगढ़ के नहीं है, बिलासपुर के लोगो के मौत की कीमत पर बिजली बनेगी और हरियाणा के बड़े  नेता , अफसर और बड़े व्यापारी के घर रोशन होंगे हजारों करोड़ का मुनाफा कमाएंगे,और मर जाएगा बिलासपुर, सस्ता चावल से जीवन चलाने वाले छत्तीसगढ़ियों और यहां के नेताओं में इतनी ताकत नहीं कि इसका विरोध कर सके आदिवासी थोड़ा बहुत बचा है वो भी खत्म हो जाएगा, बाहर के लोग अधिकारी कर्मचारी होंगे मोती तनख्वाह मिलेगे छत्तीसगढ़िया झाडू पोछा उर गंदगी साफ़ करने का काम करेगा , जैस अभी तक होता रहा है , न रेलवे जोन बनने से से बिलासपुर के लोगो को फायदा हुआ न एनटीपीसी, न सेंट्रल यूनिवर्सिटी से अब फिर से वही हाल होने वाला है, गरीबों और आम लोगों के वोट से बनने वाली सरकारें अमीरों की भक्ति में लिन है , किसान को उसकी लागत का मूल्य मिले या न मिले अमीरों को उनकी पसंद काम और दाम दोनों मिलेगा।  जिंदल पंप बनने से बिलासपुर का विकास रुक जाएगा ,न कालोनी बिकेगी न लोगो आयेंगे। हां हवाई यात्रा शुरू होने मरीज को इमरजेंसी सुविधा ज़रूर मिलेगी लेकिन ये भी अमीरों के लिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, राम राम जपना निगम का माल अपना , यही…
Cresta Posts Box by CP