शहर में चर्चा का बाजार गर्म पिछले दिनों पेड़ से ट्रक के टक्कर से पेड़ उखाड़ने की घटना सुनियोजित, करोड़ों के निर्माणाधीन कॉप्लेक्स के मेन गेट के सामने था पेड़ इसलिए हुई घटना।

बिलासपुर, पिछले दिनों शहरी इलाके में एक बड़ी हाईवा ने एक बरसो पुराने पेड़ को को इतनी ज़ोर से टक्कर मारी कि पेड़ जड़ से उखड़ गया ये सामान्य घटना नहीं बल्कि एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है , चुकी इस पेड़ के कारण करोड़ों के निर्माणाधीन कमलेक्स को परेशानी हो रही थी , मेन गेट के सामने पेड़ होने से कॉम्प्लेक्स के आने जाने में और और उसकी कीमत में फर्क पड़ रहा था , इसलिए एक षड्यंत्र के तहत पेड़ को इतनी ज़ोर टक्कर मारी गई कि पेड़ जड़ से उखड़ गया , पेड़ मर गया लेकिन इतनी भीषण टक्कर में ड्राइवर को खरोच नहीं आई , फिर ड्राईवर इतनी बड़ी गाड़ीe अकेले कैसे था , कोई हेल्पर नहीं थी , इतने सकरे रोड पर इतनी हैवी ट्रक कैसे आई ये तमाम सवाल जांच के है , शहर में इस बात की चर्चा जोरो पर है , कहते पेड़ काटने की अनुमति मांगने कॉप्लेक्स वाले गए थे अनुमति नहीं मिली , फिर अधिकारी ने ही दिमाग दे दिया ,ये चर्चा पूरे शहर में है , लोगो कह रहे है बड़े लोगों के लिए कोई अपराध नहीं बनता सब छोटे लोगों के लिए है पैसे में बहुत ताकत है, कोई छद्म पर्यावरण प्रेमी भी इस पेड़ के मरने पर विलाप करते नहीं दिखा ,सब्र कुछ एक साधारण दुर्घटना बता कर सबने इतीश्री कर ली ,, चर्चा शहर इस बात की हो रही है और उस ड्राइवर की भी हो रही है जिसने इतना सुरक्षित दुर्घटना किया कि केवल टारगेट पेड़ की हत्या की बाकी आसपास की चींटी भी नहीं मरी, सफेदपोश अपराध ऐसे ही सुनियोजित होते है, चुकी मजबूत सफेदपोश लोग शामिल है इसलिए पुलिस प्रशासन भी मौन है ऐसी चर्चा शहर में है,एक युवा नेता ने बताया कि अगर ड्राइवर से कड़ी पूछताछ होंजाए तो सब साफ़ होजाएगा।,एक पेड़ मां के नाम लगाने का क्या फायद जब उसकी बड़े होकर ऐसे हत्या हो जाएगी, एक बुजुर्ग ने कहा कि इनको भगवान हो सजा दे सकता जिन्होंने कंक्रीट के जंगल केलिए धरती मां के श्रृंगार को उखाड़ दिया, ऐसे लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्जा होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, मीडिया रिपोर्टके मुताबिक़,त्बिलिसी ,जॉर्जिया के हाल के चुनाव में…
Cresta Posts Box by CP