रात भर डस्ट उड़ाते शहर से निकलते हैवी ट्रक, ट्रैफिक , पर्यावरण वाले सरकारी विभाग आराम फरमाते है , जनता होती है परेशान , स्पीड इतनी की, पेड़ उखड़ जाते है।

बिलासपुर, रात भर हैवी ट्रक डस्ट लेकर तेज रफ्तार से शहर से गुजरते है मजाल है कोई हाइवे ट्रैफिक वाला या पर्यावरण विभाग इनको पकड़े, स्पीड इतनी भारी भरकम पेड़ इसकी टक्कर से उखड़ जाते है , आखिर इनको बाईपास के रहते शहर में घुसने की अनुमति कौन देता है, तिरपाल के नाम  पर बेगारी ढंक कर निकलने वाले इन ट्रकों का मालिक कोई बड़ा आदमी होगा तभी इस पर रोक नहीं लग पा रही है जब एसपी की गाड़ी नज़र आ जाती है ये अपराधी क्यों  कैसे शहर से बेधड़क होकर ट्रक तेज रफ्तार से चला रहे है। रात में इन ट्रकों की डस्ट से दो पहिया चालक और पैदल चलने वाले दुर्घटना के  शिकार हो रहे है , आंखों की बीमारी हो रही है, चार दिन पहले एक ऐसा भारी वाहन ऐसा टकराया कि सालों पुराण पेड़ जड़ से उखड़ गया, अगर यहां लोग होते तो पता नही क्या होता, शुरुवात में कलेक्टर डस्ट वाले वाहनों को पूरी तरह से ढक कर चलने का आदेश दिया था लेकिन मनमर्जी का पर्यावरण विभाग कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं कर रहा है, पर्यावरण विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है उसके बाद नेता मंत्री सब नेतागिरी में शामिल हो जाएंगे, तब तक पर्यावरण विभाग मौन रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
  *उप मुख्यमंत्री ने सात दिवसीय स्वदेशी मेले का किया…
Cresta Posts Box by CP