एस डी एम् ने जिसको कमजोर समझा , उसी ने निपटा दिया, इसका मतलब अधिकारी सीएम की सुन नहीं रहे , गरीबों को परेशान कर रहे है,ये जमीनी सच्चाई।

Oplus_131072

दिव्यांग से रिश्वत लेते एस.डी.एम. साजा (बेमेतरा) एवं सहयोगी नगर सैनिक गिरफ्तार

बिलासपुर,दिव्यांग प्रार्थी  तुकाराम पटेल, ग्राम भठगांव, तहसील देवकर, जिला-बेमेतरा द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि नगर पंचायत परपोड़ी स्थित उसकी माता के नाम पर भूमि के व्यपवर्तन () हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये एस.डी.एम. कार्यालय साजा, जिला-बेमेतरा में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर आरोपी एस.डी.एम. साजा टेकराम माहेश्वरी द्वारा 1 लाख रू० रिश्वत की मांग की जा रही है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन दौरान आरोपी एस.डी.एम.  20.000 में समझौता  हु10.000 रू० एडवांस के रूप में ले लिया। 14.11.2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी टेकराम माहेश्वरी, एस.डी.एम., साजा एवं उसके सहयोगी नगर  10.000 रू० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके निवास स्थानों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रकरण में उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। जानेमाने समाजसेवी और उद्योगपति प्रवीण झा भाजपा के सक्रिय…
Cresta Posts Box by CP