पुलिस सक्रिय होती है तो मामूली अपराध में बड़े अपराध निकल जाते है, एक मोबाइल लुटने वाले को पकड़ा मिले डेढ़ लाख से ज्याद लूटे मोबाइल, राह चलते लोगो से लूट लेता था आरोपी।

*थाना आमानाका पुलिस द्वारा मोबाईल लुट करने वाले अरोपी को किया गिरफतार* 

 बिलासपुर, प्रार्थी अनुज व‍िश्वकर्मा प‍िता श्रीरामकृष्ण व‍िश्वकर्मा उम्र 30 साल पता बालामऊ थाना बालामऊ ज‍िला हरदई उत्तर प्रदेश हालपता डुमरतालाब पेट्रोल पंप के पास स्थित बिल्डींग थाना आमानाका रायपुर छ0ग0 का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 04.11.24 को शाम करीबन 07.00 बजे पैदल डुमर तालाब पुराना थाना तरफ से मोबाइल में बात करते जा रहा था क‍ि पेट्रोल पंप के पास ग्राउण्ड के सामने पहुंचा था क‍ि पीछे से काले रंग के एक्ट‍िवा में एक लडका आया व प्रार्थी के पास रूका और उसके मोबाईल VIVO Y56 को हाथ से छ‍िनकर भाग गया। की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 398/24 धारा 304 बीएनएस कायम कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया मुखबीर के द्वारा सुचना मिला की इन्द्रप्रस्थ आर डी ए कालोनी निवासी अमन खोबरागडे अपने पास बेचने के लिये बहुत से कपंनी के मोबईल रखा हुआ है कि सुचना पर  थाना प्रभारी आमानाका के द्वारा टीम गठित करते हुये आ डी ए कालोनी रायपुरा मे निवासरत अमन खोबरागडे को घेराबंदी कर पकडा गया जिसके पास से घर से कुल 09 नग मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त काले रंग की एक्टीवा को जप्त किया जिसमे से एक मोबाईल VIVO Y56 प्रार्थी का होना पाया गया एंव अन्य 08 नग मोबाईल अन्य अन्य जगह से चोरी करना स्वीकार किया जिससे पुछताछ करने थाना आमानाका क्षेत्रार्न्तगत मोबाईल छीनकर घटना कारित करना स्वीकार किया इस प्रकार आरोपी अमन खोबरागडे से कुल 09 नग मोबाईल 01.VIVo Y-28कलर स्काई IMEI NO-866335071541034 , 866335071541026 , 02. INFINIX – X688C कलर स्लेटी IMEI NO- 353055954281389 , 3503055954281397 03. VIVo Y-33S कलर ब्लेक IMEI NO -868386050899271 , 868386050899263 , 04.VIVo Y-33S कलर ब्लेक IMEI NO 868386050899271 , 868386050899263 , 05. VIVo V-25 कलर असमानी नीला IMEI NO- 864931064547319,864931064547301 ,06.Apple I phone रंग white IMEI NO -354858097054251 , 07- VIVo Y-02 कलर ब्लैक स्लेटी IMEI NO -861175060813035 , 861175060813027 , 08- VIVO T3X bliss महरून कलर IMEI NO 863494075492430,863494075492422 , 09 VIVO Y56 गोल्डन कलर IMEI NO -862181067687074 ,862181067687066

    एंव घटना प्रयुक्त एक काले रंग का एक्टीवा वाहन कुल वाजाप्त 1,78,000रूपये का सामान जप्त किया गया है । 

 *उक्त कार्यवाही मे थाना आमानाका से निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील दास , सउनि आर सी यादव , प्रधान आर 2591 संजय सिंह , प्रधान आरक्षक 1259 उत्तम सोनी , आरक्षक दीपक कुमार पाण्डेय , स्नेह धृतलहरे , गुलशन चौबे, अलोक बंछोर का विशेष योगदान रहा*  

  *गिरफ्तार आरोपी -*   

 *01 अमन खोबरागडे पिता स्व विकास खोबरागडे उम्र 18 साल 07 माह निवासी आर डी ए कालोनी इन्द्रप्रस्थ ब्लाक नबंर ए-304 थाना डी डी नगर रायपुर* छ0ग0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
🔷 *आरोपी के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन मंदिरा…
Cresta Posts Box by CP