कोनी में घूम घूम कर शराब की बिक्री, 16सौ की शराब बेच लिया तब पुलिस को पता चला,एक को पकड़ाया।

🔷 *आरोपी के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन मंदिरा एवं 01 DIO स्कूटी जप्त* 

🔷 *अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध के लगातार कार्यवाही जारी* 

बिलासपुर,थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली की छोटी कोनी निवासी राज गढे़वाल नामक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध रूप से देशी प्लेन मंदिरा अपनी गाड़ी में रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी राज गढ़ेवाल पिता रविंद्र गढ़ेवाल उम्र 21 साल साकिन छोटी कोनी पेट्रोल पंप के सामने राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग) के कब्जे से स्कूटी होंडा कंपनी का DIO वाहन क्रमांक CG 10 BS 3311 के डिक्की में 30 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब कुल 5 लीटर 400 एमएल कीमती 2700 रुपए। शराब बिक्री रकम 1620 रुपए मिलने पर समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और कोनी पुलिस स्टाफ़ की सराहना की है । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, स.उ.नि, चिरंजीवी राठौर, आरक्षक धनराज कुंभकार का सराहनीय योगदान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
तखतपुर- खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए किसान…
Cresta Posts Box by CP