बिलासपुर पुलिस का विवाद थम नहीं रहा है बलौदा बाजार के बाद शुरू आगजनी की घटना बन्द होने का नाम। नहीं ले।रही है , बलौदा बाजार में कलेक्टर। एसपी कार्यालय लोगो।ने फुक दिया , कवर्धा में लोगों ने घर को आग के हवाले कर दिया, सूरजपुर में यही हुआ अब बलराम पुर में चपरासी ने पुलिस को प्रताड़ना से थाने में फांसी लगा ली , गुस्साए लोगों ने आग लगाने की कोशिश की थाने में खड़ी पुलिस गाड़ी पर पथराव किया , चपरासी गुरूचंद मंडल को पुलिस पत्नी की गुमशुदगी के मामले कई बार थाने बुलाया था , नाराज गुरूचंद मंडल ने थाने के बाथरूम में फांसी लगा ली। थानों में मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण घटनाएं हो रही है केवल पुलिसिया अंदाज में काम करने से घटना बढ़ रही है, इन घटनाओं से विष्णु देव सरकार की छवि पर असर पड़ रहा है, सूरज पुर एसपी कलेक्टर अभी बदले है अब फिर नंबर लग है।