महंत के सारथी बने भूपेश के सारथी, पूर्व सीएम बघेल ने किया महामाया दर्शन, सभी गुट के नेता पहुंचे हाजरी देने।

बिलासपुर, सीडी महंत के सारथी आशीष सिंह पूर्व सीएम बघेल के सारथी बन गए , रतनपुर महामाया दर्शन करने पहुंचे पूर्व सीएम की गाड़ी आशीष ने चलाई बगल में पूर्व सीएम बैठे थे , आशीष सिंह गाड़ी चलाते भैसाझार पहुंचे, रास्ते में सीएम और आशीष सिंह के बीच खुशुरपुशुर  भी हुई जो पीछे सीट पर बैठे नही सुन पाए पीछे सीट पर अटल श्रीवस्ताव एकौर विधायक और एडवाइजर नही सुन पाए हालाकि आशीष सिंह ने कहा भईया बोले इस लिए गाड़ी चलाया लैंड क्रुसर का लुत्फ उठाया। कई नेता आशीष सिंह से पूछते रहे क्या खुसुरपुशुर हुआ लेकीन आशीष सिंह से बात निकलवाना आसन नहीं है, आशीष सिंह के पूर्व सीएम की गाड़ी चलाने से तकलीफ महसूस किए लेकीन क्या करे राजनीति है एक नेता बोला नौ दीन के उपवास का फल है, महामाया दर्शन पूर्व विधायक शैलेश पांडे ,विजय केशरवानी तो तबियत ठीक नहीं होने के बावजूद कई लोगों का तबियत खराब करने पहुंचे थे,विधायक अटल श्रीवास्तव,दिलीप लहरिया, अभय नारायण महापौर, सभापति सुधांशू मिश्रा, प्रमोद नायक , शिवबालक, जितेंद्र पांडे , नरेंद्र बोलर जावेद मेमन, समीर अहमद नानक  रेलवानी,सहित कई नेता पहुंचे थे, कुछ ऐसे भी नेता थे जो गायब थे, कुछ दर्शन के बहने पूर्व सीएम के साथ हो लिए अब ये अलग बात है की इन नेताओं में पूर्व सीएम को दर्शन दिए या खुद किए हालाकि दोनो का मतलब एक है लेकिन राजनीत में मायने अलग होते है, बहरहाल पूर्व सीएम बघेल के नए सारथी की चर्चा होते रही और सारथी सफाई देते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत हमें एक लक्ष्य बनाकर कार्य…
Cresta Posts Box by CP