बिलासपुर- अनलॉक में जिला प्रशासन ने कुछ रियायतों के साथ होटल ,मैरिज हाल को ख़ोलने की अनुमति दी है।होटल ,रेस्तरां दस बजे तक खुल सकेंगे पचास लोगो के बैठने की अनुमति होगी जिसमें सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करना होगा ।जिला प्रशासन ने बाजार का समय यथावत रखा है 6 बजे तक ही बाजार खलेंगे,मैरिज हाल को भी पचास लोगो के साथ ख़ोलने की अनुमति दी गई है। चौपाटी ,शॉपिंग मॉल ,कोचिंग स्कूल कालेज भीड़भाड़ वाले स्थान बंद रहेंगे।
