
बिलासपुर – थाना रतनपुर में सुबह सुचना मिली कि ग्राम पीपरपारा रिंगवार में भवन सिंह उम्र 60 साल की हत्या हो गई है और उसकी लाश घर की बाडी में पडी है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह हमराह स्टाफ सउनि हेमंत सिंह व पेट्रोलिग टीम के मौका घटना स्थल पहुच कर देखे कि मृतक भवन सिंह का लाश बाडी में पड़ी है जिसके गले में धारदार हथियारो से चोट पहुचाई गयी है । मृतक की बहु उतरा बाई धनुहार उम्र 25 साल से पुछने पर बताई कि रात को इसका पति सियाराम इससे लडाई झगडा कर रहा था तब यह डर के मारे अपने चाचा ससुर अमर सिंह के घर चली गई थी घर में केवल ससुर भवन सिंह और पति सियाराम थे , सुबह घर आई तो बाडी में ससुर भवन सिंह की रक्तरंजीत लाश देखकर डर गई और आस पडोस के सभी लोगों को बताई । सियाराम ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था , पुछने पर अपने पिता भवन सिंह का हत्या करना बताया । मौके पर अपराध कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए आरोपी पुत्र सियाराम धनुहार को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफतार कर लिया गया है जिसे रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है । घर वालों ने आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक न होने के बारे में जानकारी दी है जिसकी सुक्ष्मता से जांच जारी है ।
