बिलासपुर, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप जाधव जाधव ने पीएम नरेंद्र मोदी को विश्व गुरु बताते हुए कहा की आज अमेरिका और रूस जैसे देश मोदी से सलाह लेकर काम करते है मोदी के कारण विश्व में भारत बिल सम्मान बढ़ा है, जबकि दुसरी पार्टी के प्रधान मंत्री की एयरपोर्ट पर चेकिंग होती थीं कोई लेने नही आता था आज मोदी लेने वहां के नेता आते है । मोदी के कारण देश में विकास हों रहा है दुसरी पार्टी के लोग आलोचना करते है उनकी बात का मजाक बनाते है , रील के माध्यम से सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार करते है सच बताने के बहुत समझना पड़ता है झूट बोलने के लिए एक शब्द काफ़ी है, कुछ राज्यों में लोगो कांग्रेस बहकावे में आ गए जिससे हम नही जीत पाए , चार सौर पार के नारे को ही लोगो मुद्दा बना लिया , तीसरी बार कांग्रेस के अलावा बीजेपी का पीएम बना है, बजट में युवा, किसान महिला का विशेष ध्यान रखा गया है सबसे अच्छा बजट है। लोगो बजट पर नही लेकिन अपनी समस्या का अंबार लगा दिया विधायक अमर अग्रवाल को लोगो को रोकना पड़ा।