बिलासपुर, जीएसटी से सब परेशान है बजट पर चर्चा करने आए केंद्रीय राज्य मंत्री जाधव के सामने व्यापारी, डॉक्टर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगो ने खुल कर इसके इन्पेकेटर राज और ज्यादा जीएस टी से राहत दिलाने की मांग की सभी केंद्रीय मंत्री जाधव के व्यापर विहार व्यापरी संघ के अध्यक्ष सुनिल सोनथलिया ने कहा की जीएस टी लागू करते वक्त व्यापारियों से बड़े बड़े वादे किए गए थे की इंस्पेक्टर राज नहीं होगा ज्यादा कागजी कार्रवाई नही होगी राहत रहेग लेकिन इसके ठीक उलटा चल रहा है व्यापारी परेशान है इससे राहत दिलाए तत्कालीन मंत्री अरुण जेटली,और अमर अग्रवाल ने भरोसा दिलाता था लेकिन आज इंस्पेक्टर राज से हम परेशान है , डॉ विनोद तिवारी ने बिलासपुर में एम्स खोलने की मांग की साथ ही डॉक्टरों को जीएस टी में छूट देने की मांग की ज्यादा जी एस टी डॉक्टर परेशान है, किरण चावला ने कोचिग संस्थानों को जी एस से अलग करने की मांग की, ताकि बच्चे ज्यादा पढ़ पाए। गुजराती समाज के जितेंद्र गांधी ने रेल्वे में बुजुर्गो छूट वापस शुरू करने की मांग की, दिनेश पाण्डे ने सामान्य वर्ग के बच्चो को भी छात्र वृति देने की मांग की, धोबी समाज को ओबीसी में शामिल करने की मांग केंद्री मंत्री के सामने लोगो जोरदार तरीके से रखी, डा प्रदीप शुक्ला ने विदेश पढ़ कर आने वाले छात्रों की परिक्षा प्रक्रिया के लेंदी होने के मामले के साथ ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने सभी मांगों पर काम होने का भरोसा दिलाया है।