सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को जियोमाइनटेक एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023-24 अंतर्गत मिला बेस्ट सीईओ अवार्ड।

*एसईसीएल को मिला गोल्डन रेनबो अवार्ड*

बिलासपुर,जुलाई के बीच भुवनेश्वर में आयोजित 24वें जियोमाइनटेक सिम्पोज़ियम में एक्सीलेंस अवार्ड्स अंतर्गत कोयला खनन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को बेस्ट सीईओ का अवार्ड मिला है।

विदित हो कि सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष दर्ज 25 मिलियन टन की रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के ऊपर वित्त वर्ष 23-24 में 20 मिलियन टन की बढ़ोत्तरी हासिल की है।

डॉ मिश्रा के नेतृत्व में कंपनी में मिशन मोड की संस्कृति को बढ़ावा मिला है जिसके तहत कई मिशनों की शुरुआत की गई है जिसमें स्किल डेव्लपमेंट के लिए मिशन नचिकेता, सतत धारणीय विकास के लिए मिशन सुदेश, सुरक्षा के लिए मिशन मितवा एवं सतर्कता एवं पारदर्शिता के लिए मिशन फाइट एवम मिशन जटायु को शुरू किया गया है। इन पहलों को पूरे कोयला उद्योग में सराहना मिली है।

उक्त समारोह में एसईसीएल उत्पादन, पर्यावरण संवर्धन, एचआर एक्सीलेंस, स्वच्छ भारत अभियान तथा आपदा प्रबंधन में कुशल प्रदर्शन, मशीनों के रख-रखाव की व्यवस्था, सीएसआर कार्य तथा सेफ्टी आदि मानकों पर बेहतर कार्यनिष्पादन के लिए गोल्डन रेनबो अवार्ड भी प्रदान किया गया है।

*निदेशक मण्डल ने दी बधाई*

दिनांक 14 जुलाई 2024 को एसईसीएल निदेशक मण्डल ने सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा से भेंट करते हुए समारोह के दौरान मिले अवार्ड्स को सौंपते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री  मोहन मरकाम  राकेश कुमार (…
Cresta Posts Box by CP