अग्निवीर लापता,केंद्र सरकार के मंत्री झूठ बोल रहे , मातापिता रो रहे है, भाजपा सरकार चखना सेंटर चलाने मे व्यस्त, अपराधी जला रहे कलेक्टर, एसपी कार्यालय, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री  मोहन मरकाम  राकेश कुमार ( लापता अग्निवीर ) के परिजनों से मिलने ग्राम गोईंदा ब्लॉक पथरिया, ज़िला मुंगेली गए ,वापसी में कुछ समय के लिए छत्तीसगढ़ भवन में रुके और पत्रकारो से बातचीत की ।
 मोहन मरकाम  ने कहा कि हमारे नेता  राहुल गांधी  ने अग्निवीर योजनाओं को लेकर जो बयान दिए वह आज सही साबित हो रहा है, अग्निवीर एक कॉन्ट्रैक्ट सैनिक के अतिरिक्त और कुछ नही है ,शहीद होने पर उन्हें शहीदों का दर्जा भी नही दिया जा रहा है और न ही सैनिकों की भांति उन्हें अन्य सुविधा दी जा रही है और न ही सम्मान ,जिसका वे हकदार है केवल बीमा की राशि ही उनको मिलती है ,जो अग्निवीर अपनी जान को गंवा कर देश की रक्षा करते है ,उन्हें चार वर्ष बाद निकाल दिया जा रहा है
फिर वह अग्निवीर न तो आगे पढ़ सकता है, न धंधा ही कर सकता और न ही कोई सरकारी नौकरी ही मिल सकती है , अग्निवीर योजना बेरोजगार उतपन्न करने की संस्था हो गई है ,
अग्निवीर योजना की तपिश में छत्तीसगढ़ का युवा अग्निवीर राकेश कुमार लापता हो गया है ,उनके माता-पिता लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार से ढूंढने के गुहार लगा रहे है पर सरकार और विभाग मौन धारण किया हुआ है,
मोहन मरकाम जी ने कहा कि रक्षामंत्री संसद में अग्निवीर को लेकर गलत जानकारी दे रहे है ,उन्हें केवल बीमा की राशि ही दी जा रही है, जिस योजना से देश और युवाओं का भला न हो ऐसी योजना को बंद करने की आवश्यकता है,  राहुल गांधी  ने इस योजना पर पुनर्विचार करने की बात की थी,
एक प्रश्न के जवाब में मरकाम ने कहा कि अग्निवीरो को सरकार की तरफ से कोई राशि दी जा रही ये कथन उनके परिजनों की है ,तब ये ही सत्य है न कि केंद्र की रक्षा मंत्री जो बोल रहे है ,?
मोहन मरकाम ने कहा कि किसी व्यक्ति की सुरक्षा केंद्र और राज्य सरकार की है जबकि राकेश कुमार एक अग्निवीर सैनिक है ,जो दो माह से लापता है ,परिवार वाले ,वृद्ध माता-पिता परेशान है पर सरकार मौन है ?
मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून नाम की चीज नही है, जहां कलेक्टर,एसपी असुरक्षित हो ,जहां उनके कार्यालय में आग लगा दी गई ,तहसीलदार स्तर के अधिकारी अभद्रता का शिकार हो रहे है, बच्चियो के साथ रेप फिर हत्या आम बातें हो गई है, मर्डर,गैंग वॉर, लूट ,डाका ,चैन स्कैनिंग, जैसे अपराध बढ़ रहे है ,जो घर से निकलता है वह जब सुरक्षित वापस आएगा उसमे भी संदेह बना रहता है,
मरकाम ने कहा कि भाजपा का तिलिस्म खत्म हो रहा है ,जनता अब समझने लगी है कि जो भगवान राम के नाम पर सत्तासीन हुए उनके मंदिर में पानी टपक रहा है, अयोध्या की सड़कें सुरंग हो गई है ,22 हजार करोड़ का अयोध्या प्रोजेक्ट का छः माह में ये हाल है तो समझा जा सकता है कि देश मे भ्रष्टाचार का क्या पैमाना हो गा? जो आराध्य को नही छोड़ रहे है फिर गरीब जनता इनसे क्या अपेक्षा रखेगी?
आज छत्तीसगढ़ में भी महतारी वंदन योजना का लाभ सभी महिलाओ को नही मिल पा रहा है, शराब की बिक्री को बढाने के लिए शराबियों को एसी ,कूलर की सुविधा दी जा रही है ,चखना सेंटर लाखो में नीलाम हो रहे है ,
मरकाम ने कहा छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार के लिए एटीएम बन गया है, छत्तीसगढ़ से पैसा का निकासी किया जा रहा है ,आने वाला समय भाजपा केलिए प्रतिकूल होगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
जिला *बिलासपुर*  थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत *ट्रांसपोर्ट नगर* में अपराधों…
Cresta Posts Box by CP