पर्यावरण संरक्षण सभी क़ी जिम्मेदारी..शुक्ला* *एक पौधा माँ के नाम पर किया गया वृक्षारोपण।


*साइकिल चलाते हुए कार्यक्रम स्थल पंहुच दिया पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश*
छतीसगढ़ शाशन के द्वारा पुरे छतीसगढ़ मे “एक पौधा मां के नाम “से पौधारोपण का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी मे बेलगहना होलीक्रॉस स्कूल परिसर मे पौधेरोपण का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा छतीसगढ़ महतारी के तैल चित्र क़ी पूजा अर्चना कर दीप प्रजव्वलित कर किया गया
होलीक्रॉस स्कूल के बच्चों ने गायन एवं नृत्य के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षरण का संदेश दिया
पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा क़ी एक पौधा मां के नाम सभी लोग लगाएऔर इस पौधे का देखभाल अपनी मां जन्म देने वाली मां, धरती मां, छतीसगढ़ महतारी, भारत मां, दादी मां, नानी मां क़ी तरह करें जिससे प्रकृति का सच्चा श्रृंगार हो पायेगा
श्री शुक्ला इस कार्यक्रम मे साइकिल चलाते हुए पंहुचे और उन्होंने कहा क़ी छोटी मोटी दुरी का सफर साइकिल से किया जा सकता है इससे शरीर और पर्यावरण दोनों को फायदा मिलेगा
कार्यक्रम मे जनपद अध्यक्ष मनोहर राज ने सम्बोधित करते हुए वन विभाग के मुहीम मे सभी को जुड़ने क़ी अपील क़ी
Dfo बिलासपुर एवं sdm कोटा श्री उर्वशा ने, सीईओ युवराज सिन्हा ने भी प्रकृति को सहेजने संवारने के लिए वृक्षारोपण को नितांत आवश्यक बताया
कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप, मनोज बाजपेई, रूद्र अग्रवाल, विद्यासागर औरकेरा, रविराज रजक, जहीर जूनजानी, संजय केशरवानी, संजय यादव एवं ग्रामीण जन उपस्थिति थे
बेलगहना रेंजर देवसिंह मरावी ने होलीक्रॉस स्कूल के संचालनकर्ता को कैंपस दिए जाने पर आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन वन विभाग कोटा के sdo निश्छल शुक्ला ने किया
इस अवसर पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर, फारेस्ट गार्ड, ग्रामवासी सहित छात्र छात्राएं शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,असामाजिक तत्वों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही एवं राजस्व न्यायालयों में…
Cresta Posts Box by CP