
बिलासपुर- बाबारामदेव ने जो बोला कंही न कंही व्व जनभावना ही है ।बबन डॉक्टरों को योग्य समझ कर सवाल किया तो इसमे बुराई क्या है योग्य व्यक्ति को किसी अज्ञानता के सवाल का जवाब दे देना चाहिए, आचार्य बालकृष्ण भी ठीक कह रहे है है डॉक्टरों से नही माफियाओं से परेशानी है ।अब डॉक्टर कोई माफिया तो नही है और डॉक्टरों को अगर लगता है उनके बीच कोई माफिया है तो खुद उसको किक आउट करना चाहिए।कोरोनकाल में जिस तरह से डॉक्टर और मेडिकल वालो ने लोगो को बकरा समझ कर काम किया उसके कारण आम आदमी के मन मे डॉक्टरों के प्रति राय अच्छी नही है ,उनके प्रति सम्मान घटा है लोग अब उनको भी व्यपारी की नजर से देख रहे है। जहां गंदगी है वंहा स्वच्छता अभियान चलाने में चलाने में परहेज नही होना चाहिए।, दवा का बाजार कमीशन से संगमरमर के अस्पताल और महंगी कार को देखकर ही आम आदमी डॉक्टरों से भयभीत है
