बिलासपुर- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा शुरू किए गए निःशुल्क कृति कोविड सेंटर में जंहा लगातार मरीज ठीक हो रहे है। वंही अब अस्पताल में सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने जा रहे है 27 तारीख को कृति कोविड सेंटर में अस्पताल में अपनी सेवा देने वालो का सम्मना किया जाएगा, कृति कोविड केयर में बृजमोहन अग्रवाल सहित उनका पूरा परिवार मरीजो की सेवा कर रहा है राजनीति मेसेवा का नया उदाहरण बनाने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने सही मायने लोगो की मदद की है और मोदी और अमित शाह के सेवा भाव निर्देश का पालन किया है इस तरह की सेवा अगर पार्टी के दूसरे नेता भी करने लगे तो पार्टी की छवि सुधर जाए।

