बिलासपुर- सर्व आदिवासी समाज ने 28 तारीख को बस्तर में शांति के लिए धरना प्रदर्शन का एलान किया किया है। सात सूत्रीय मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज अपने अपने घर से बैठकर धरना देंगे ,मानव रक्षा के लिए सर्व आदिवासी समाज ने ये कदम उठाया है ।सर्व आदिवासी समाज की मांग है कि बस्तर में न नक्सली चाहिए न फोर्स चाहिए बस्तर में मूलभूत सुविधा के साथ प्रकृति और आदिवासियों की सुरक्षा चाहिए। सर्व आदिवासी समाज ने नक्सली और सरकार से विनती की है कि आदिवासियों को मौलिक अधिकार के साथ जीने दिया जाए। लंबे संयबाद सर्व आदिवासी समाज ने बस्टर में शांति के लिए धरना आंदोलन शुरू किया समाज के चुनाव के बाद ये पहला आंदोलन है इसलिए सबकी नजर सर्व आदिवासी समाज के आंदोलन पर है।

