
बिलासपुर- दुर्गा के सराफा व्यपारी के घर मे सोना तस्करी के मामले में मध्यप्रदेश की रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने छापा मारा तो चेम्बर के व्यपारियो ने टीम को कार्यवाई से रोका हंगामा किया गया ।एक महीना पहले रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने राजनांदगांव के नंदई में छापामारकर पांच हजार किलो चांदी और साढ़े चार किलो सोना सहित 32 लाख नगद तस्करी के जप्त किये थे।मध्यप्रदेश के रेवेन्यू टीम की ये कार्यवाई पिछले दिनों बालाघाट के व्यपारी से चेक पोस्ट में सात किलो सोना पकड़ाने के मामले से जुड़ा है ।बालाघाट के व्यपारी ने प्रकाश सांखला से सोना लिया था ,रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने जानकारी के बाद प्रकाश संख्या के महावीर नगर स्थित घर मे राज्य की जीएसटी और सेंट्रल एक्सरसाइज टीम के साथ दबिश दी ,प्रकाश के भतीजे नितिन सांखला को टीम ने पकड़ा तो चेम्बर के व्यपारी ने हंगामा मचा दिया।