सरकार इतना टैक्स लेती है फिर भी मूलभूत सुविधा के लिए टोल प्लाजा में उगाही क्यो।

बिलासपुर- देश सड़क का जाल फैल रहा है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अच्छा काम कर रहे है लोगो को मूलभूत सुविधा दे रहे है ।लेकिन इसमें उगाही क्यो सड़क बिजली पानी के अलावा देश का नागरिक कुछ नही मांगता देश भर में सड़क बन रही है । बिलासपुर से रायपुर सड़क बनी है कुछ तकनीकी खामी के कारण सड़क में वाहन झूलते हुए चलते है केंद्रीय सड़क परिवहन का इंजीनियर गौरांग से पूछा गया तो इंजीनियर का जवाब था व्यंग्यात्मक मुफ्त में झूलने का पैसा ही नही ले रहे है ,फास्टैग नही लगेगा तो डबल पैसा लगेगा आम जनता के नौकर जनता के टैक्स के पैसे से तनख्वाह पाने वाले आम आदमी का मखौल उड़ाते।बिलासपुर रायपुर सड़क में पूरे टोल प्लाजा शुरू होने फास्टैग नही होने पर छह सौ रुपये देने होंगे मूलभूत सुविधा के लिए जनता को कीमत चुकानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- बाबारामदेव ने जो बोला कंही न कंही व्व जनभावना…
Cresta Posts Box by CP