बिलासपुर- गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक साल पूरा होने पर आयोजित अरपा महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर नम्रता गांधी को मंच से विशेष तौर ओर निर्देश दिए किआदिवासियों और तीन पीढ़ी से निवास करने वालो को पट्टा देने का काम जल्द पूरा करे भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता इस मामले दिखाई है कहा सरकार ने पहले ही कहा था आदिवासियों को पट्टा देंगे और ये काम जल्द पूरा होना चाहिए जल जल जंगल एयर जमीन को बचाने का काम ये लोग करते है इसलिए इनकी चिन्ता जरूरी है सीएम भूपेश ने कलेक्टर नम्रता गांधी को मामले में जल्द कार्यवाई करने का निर्देश दिया है