बिलासपुर- नगर निगम बिलासपुर में जुड़े 15 नए वार्डो में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए एक करोड़ रुपये मांगे है।महापौर रामशरण यादव ने प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिख कर नए वार्डो के लिए एक करोड़ की मांग की है ताकि नए वार्ड जिनमे पीने के पानी की समस्या को देखते हुए पत्र लिखा है महापौर ने डीएमएफ से प्रभावित गांव के लिए एक करोड़ रुपये जारी करने की मांग की है ,सरकार ने पहलेही महापौर की मांग पर नए 15 वार्डो के सीसी रोड के लिए 15 करोड़ स्वीकृत किये है जिससे इन नए वार्डो में रोड की कुछ समस्या कम हों जाएगी, अगर प्रभारी मंत्री एक करोड़ रुपए स्वीकृत करते है तो पानी की कुछ समस्या के भी समाधान होगा ,बिलासपुर नगर निगम में पांच विधानसभा के वार्ड शामिल है।