
बिलासपुर- ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पास करके जरहाभांठा चौक में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री , भारतरत्न शहीद राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा को उचित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग नगर निगम महापौर रामशरण यादव और नगर निगम आयुक्त से की है । एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, सभापति शेख नहीरुद्दीन, शहर महामन्त्री देवेंद्र सिंह बाटू ,शहर महामन्त्री दिलीप कक्कड़,समीर अहमद आदि शामिल थे ।प्रतिनिधि मंडल ने महापौर रामशरण यादव को गत दिनों ज्ञापन सौंपा । शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि जन मानस की मांग और यातायात सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह मांग की गई है ,उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है जो पूर्णता की ओर है ,फ्लाई ओवर की लम्बाई लगभग राजीव गांधी जी की प्रतिमा से कुछ ही दूरी पर खत्म हो रही है , जिसके कारण फोर व्हीलर सहित अन्य गाड़ियों को फ्लाई ओवर में जाने के लिए जो स्पेस मिलनी चाहिए ,वो पर्याप्त नही मिल पाएगी क्योकि चौक में चार मार्ग आकर मिलते है ,जिससे एक्सीडेंट की संभावना बनी रहेगी ,इसलिए प्रतिमा को शिफ्ट करना जनहित में होगा ,जनप्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि राजीव जी की प्रतिमा का जीर्णोद्धार करके उचित स्थल पर स्थापित की जाए ,प्रतिमा तक पहुचने में दिक्कत न हो ,पूर्व की भांति आइलैंड बनाकर उसका सौंदर्यीकरण किया जाए ,माल्यार्पण के लिए स्टील की सीढ़ी आदि की सुविधा भी रहे ताकि शहादत दिवस ,जयंती या अन्य कार्यक्रमो में सुगमता से माल्यार्पण किया जा सके ।