बिलासपुर- अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की छत्तीसगढ़ इकाई ने दुर्ग आयुर्वेदिक कालेज की प्रोफेसर और रसायन विशेषज्ञ बिलासपुर की रहने वाली सृष्टि बलभद्र का कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया ,डॉ सृष्टि द्वारा निर्मित काढ़े से बढ़ी संख्या में कोरोना पीड़ित मरीजो को लाभ मिला पहले स्टेज के कोरोना के मरीजो की तबियत डॉक्टर सृष्टि बलभद्र के निर्देश में बने काढ़े से ठीक हुई जिसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के छत्तीसगढ़ इकाई ने डॉ सृष्टि बलभद्र का कोरोना योद्धा के रूपमे सम्मान किया।
