बिलासपुर- टूलकिट पर बीजेपी के नेता अपने बड़े नेताओं पर एफआईआर दर्ज होने सड़क और आ गए है इनको खरतनाक बीमारी कोरोना से भी डर नही लग रहा है।जिस तरह से बीजेपी नेताओं एक साथ बैठकर धरना दे रहे है उससे लगता है इनको कोरोना से डर नही लगता तभी तो जानजोखिम में डालकर लगातार धरना दे रहे है जबकि कभी भी कंही भी संक्रमित होने का ख़तरा बना हुआ है।लेकिन ऊपर से फरमान है बड़े नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है विरोध जोरदार होना चाहिए । सांसद अरुण साव ,किशोर राय, मनीष अग्रवाल ,पार्षद दुर्गा सोनी सहित बीजेपी के कार्यकर्ता और विधायक थाने के सामने धरने पर बैठे और सरकार से एफआईआर वापस लेने की मांग की है।
