बिलासपुर- पेंड्रा के अरपा महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि पेंड्रा पवित्र धरती है यंहा पांच से ज्यादा नदियों का उदगम है ये नदिया महानदी, गंगा और नर्मदा में मिलती यंहा विकास के लिए जल्द काम होगा 360 करोड़ दिए आगे भी देंगे अरपा उदगम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यंहा विवाद की कोई स्थिति नही है अमरपुर में जो पुरखो ने बताया वही स्थान अरपा का उदगम स्थल है और आगे यंही से आगे भी अरपा महोत्सव का विस्तार होगा मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय एयर स्कूल में भवर सिंह पोर्ते की प्रतिमा लगाने की घोषणा की इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पेंड्रा में रविन्द्र नाथ टैगोर की रचना को भी जिला निकालने के लिए ताकि इससे नए जिल्रे का मान और बढ़ सके इसके लिए कलेक्टर को विशेष रूप से निर्देश सीएम ने दिए है