बिलासपुर- जीवनदायिनी अरपा के उत्थान के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है।इस बरसात में अरपा नदी में लबालब पानी दिखेगा। कलेक्टर साराँश मित्तर ने अरपा से युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है नदी में जमी गाद हटने से पानी का रिसाव बढ़ेगा साथ ही नदी की गहराई भी बढ़ेगी । मॉनसून के पहले कलेक्टर ने अरपा से मिट्टी निकालने के निर्देश दिए है।जिल्रे में पहले कभी किसी कलेक्टर ने इस तरह का प्रयास अरपा नदी के लिए नही किया ।योजना तो बनी लेकिन जमीन पर काम अब शुरू हुआ है ।जल सेवा जन सेवा माना जाता है।मन मे कुछ करने की चाह हो तो सब संभव है।कोरोनकाल में इलाज की व्यवस्था के साथ इस ओर भी ध्यान दे देना कलेक्टर साराँश मित्तर का मल्टीडायमेंशन वर्क ही है। एक जिला अधिकारी चाहे तो क्या नही कर सकता इस बात को कलेक्टर ने साबित कर दिया ।कलेक्टर साराँश मित्तर ने बताया कि नदी में जमी मिट्टी की परत को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है इससे अरपा के छिद्र बंद हो गए थे वो खुलेंगे रिसाव बढ़ेगा इसी मानसून में अरपा में जल भराव से फायदा होगा वाटर लेबर भी बढ़ेगा।

