बिलासपुर- संसद भवन बूढ़ा हो गया है सब तरफ से कमजोर हो गया है इसकी उम्र पूरी हो गई है कभी चरमरा सकता है । लगतार काम करने के कारण अब इसकी जड़ें हिल गई है ।नया बनाने की जरूरत महसूस हो रही है नया बनेगा तो मजबूत और थोड़ा आधुनिक रहेगा ,अभी इसमे बहुत खामी आ गई है कभी भी जवाब दे सकता है संमय के साथ जमीन में भार सहते सहते ऊपर नीचे होने लगा है।नया बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है ,लेकिन विरोध भी शुरू हो गया है। विरोध नही होना चाहिए आखिर बूढ़ा संसद कब तक चलेगा ।ठीक है अभी अच्छा काम कर रहा है लेकिन अचानक कुछ अनहोनी हो गई तो विकल्प तो रहना चाहिए ।शायद प्रकृति भी यही चाह रही है कि कुछ अच्छा हो जाये।

