बिलासपुर- कोरोनकाल में बीजेपी कांग्रेस को टूलकिट मिल गया है ।दोनो पार्टी इस मामले को तूल दे रही है दोनो पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अपने नेताओं को हमलावर बना दिया है।जिला भाजपा अपने नेताओं पर एफआईआर के बाद धरना प्रदर्शन पर उतर आई है जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने 21 तारीख को मंडल स्तर पर टूलकिट के खिलाफ धरना करने का एलान किया है तो कांग्रेस के पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक और प्रवक्ता अभयनारायन ने मोदी सरकार की नीति पर सवाल उठाये है और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से सवाल कियाहै की केन्द्र सरकार वेक्सीन को लेकर भेद भाव कर रही है वेक्सीन को लेकर कोई नीति केंद्र के पास नही है ।केंद्र सरकार वेक्सीन का निर्यात कर रही है कोरोना में हजारों लोगों की मौत हो रही है केंद्र ने राज्यो पर जिम्मेदारी सौंप दी है।क्या कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित नही करना चाहिए?

