बिलासपुर- कोरोनकाल में व्यपारी मनमानी पर उतर आए है ।मेडिकल से लेकर रोजमर्रा के खाने पीने के सामना की जमाखोरी के साथ ज्यादा दाम वसूल रहे है।इसकी शिकायत केंद्र सरकार तक पहुंची है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ऐसे व्यपारियो पर कार्यवाई के निर्देश राज्य सरकार को दिए है।इसके अलावा अन्तर्राज्यीय माल परिवहन में टैक्स चोरी करने वाले व्यपारियो पर शिकंजा कसा है ।इवेबिल को फास्टैग से जोड़ दिया है।इससे चोरी छिपे अंतर्राज्यीय माल परिवहन करने वाले पकड़े जाएंगे । जीएसटी अधिकारी ऐसी गाड़ियों को तुरत ट्रैक कर कार्यवाई करेंगे, रियाल टाइम का मतलब जिस समय सीमा में माल परिवहन किया जाना है उसमें ही व्यपारी को माल पहुंचाना होता है लेकिन व्यपारी गाड़ी खराब होने का बहाना बना कर टैक्स की चोरी करते है,जीएसटी विभाग ने देश भर में अब तक 180 करोड़ इवेबिल पर कार्यवाई की है जो सतत जारी है।हालांकि इसमें एक कमी है कि पचास हजार के माल परिवहन में छूट है जिसका फायदा व्यपारी उठा लेते है और छोटी गाड़ियों से परिवहन कर लेते है ।लेकिन बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को क्लेक्टर्स मीटिंग में खुलकर कार्यवाई के निर्देश देने चाहिए तभी आम आदमी को राहत मिलेगी प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्देश का देश का 65 प्रतिशत आदमी इंतजार कर रहा है।

