
बिलासपुर- पर्यावरण को गांव की आर्थिक रूप से मजबूत कर्म करने की दिशा में भूपेश सरकार का वृक्षारोपण के नाम पर दस देने की योजना बेहतरीन योजना है। सरकार का ये फैसला दूरदर्शी है।इस योजना से आने वाले दिनों में पूरा प्रदेश ऑक्सी जोन बन जायेगा जिसका लाभ हमारी पीढ़ी को मिलेगा तब कोरोना जैसे हालात शायद पैदा भी न हो।स्वस्छ छत्तीसगढ़ के साथ स्वस्थ पर्यावरण भी हो जाएगा ।किसानों को मदद मिलेगी गांव में रोजगार मिलेगा सीएम वृक्षारोपण योजना में वृक्षारोपण में भूपेश सरकार दस हजार रुपए देगी ।जन कल्याणकारी सरकारी की अवधारणा और गांधी के भारत को मजबूत करने की दिशा में भूपेश सरकार ने काम किया है। भूपेश सरकार चाहती तो इसकी बजाय कोई कमाई करने वाली मोबाईल बांटने वाली योजना ल सकती थी लेकिन पैसे की बर्बादी की बजाया सरकार प्रदेश की चिंता की लोगो की चिंता की।