बिलासपुर- बंगाल चुनाव के बाद अब गृहमंत्री और प्रधानमंत्री ने ने 46 राज्यो के क्लेक्टर्स की बैठक लेकर कोरोना की जंग जितने के हर स्तर में मदद की बात कही है ये पहला मौका है जब गृहमंत्री और प्रधानमंत्री सीधे क्लेक्टर्स से मुखातिब हुए है। दोनो ने क्लेक्टर्स को ब्लाक स्तर पर कोरोना के इलाज के लिए स्वास्थ सुविधा जुटाने का निर्देश दिया है ।बंगाल में चुनाव के चलते व्यस्त रहे गृह मंत्री और प्रधानमंत्री ने अब कोरोना के संक्रमण को लेकर गंभीरता दिखाई है और सीधे क्लेक्टर्स की बैठक लेकर व्यवस्था के निर्देश दिए है कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी बहुत कम नही हुआ है ,केंद्र की बीजेपी सरकार दिनरात काम कर रही है विदेशियों से रोज मदद मांग रही है।देश की जनता की जान बचाने जमकर लड़ रही है।इसी कड़ी में क्लेक्टर्स को कोरोना से लड़ने तुरत जरूरी कदम उठानेके निर्देश दिये है ।
