

बिलासपुर- लगातार काम करते रहने से पता रहता है कि जिले में क्या अपडेट हो गया। नही तो ऐसे ही फजीहत। प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिले की समीक्षा बैठक की और जिला प्रशासन को पीएससी में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर लगाने का फरमान जारी कर दिया जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही जिला प्रशासन को निर्देश देकर जिल्रे के हर ब्लाक में ऑक्सीजन युक्त 30 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर का निर्माण करा दिया जिससे लोगो को राहत है।इसके कारण बेड की मारामारी खत्म हो गई।लोगो को राहत मिल गई ,पूरे कोरोनाकाल मे प्रभारी मंत्री का कंही पता नही चला अब स्थिति कंट्रोल हो गई भरपूर ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था हो गई अब प्रभारी मंत्री मांद से निकले है और जिला प्रशासन को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था करने का फरमान जारी कर रहे है।जबकि बात इसपरहोना चाहिए कि लॉक डाउन में लोगो क्या परेशानी है उसे दूर करने के लिए होना चाहिए था। जिल्रे के प्रभारी मंत्री ने आज तक किसी जरूरतमंद की मदद जिल्रे में नही की न कभी फोन से हालचाल जाना,अगर किसी जरूरतमंदमंद ने फोन कर दिया तो उठाना नही । ऐसे है हमारे प्रभारी मंन्त्री ताम्रध्वज साहू।