बिलासपुर- सरकारी माध्यम से आम आदमी तक स्वास्थ सुविधा पहुंचाने में सीएम भूपेश बघेल की सरकार कामयाब हुई है।कर्नाटक के बाद देश भर में भूपेश सरकार दूसरे नंबर पर है।केंद्रीय स्वास्थ एवम परिवार कल्याण विभाग की जारी रिपोर्ट में राज्य सरकार ने स्वास्थ सुविधा के लक्ष्य पाने में देश मे दूसरा स्थान पाया है। केंद्रीय स्वास्थ विभाग द्वारा जारी सूची में दिल्ली37 वें, राजस्थान 26वें,उत्तरप्रदेश14 वें,मध्यप्रदेश 13वें गुजरात, महाराष्ट्र जैसे चौथे और पांचवे नंबर पर है। भुपेश सरकार ने केंद्रीय स्वास्थ योजना के साथ राज्य की स्वास्थ सेवा के माध्यम ज्यादा से ज्यादा लोगो तक स्वास्थ सुविधा पहुंचाई है।कोरोना के विरुद्ध सरकार की रणनीति ने भी लोगो राहत दी है कोरोना के नियंत्रण भूपेश सरकार धैर्यपूर्ण कदम ने प्रदेश के हर व्यक्ति को राहत दी है।
