बिलासपुर- कोरोना के इलाज को लेकर बिलासपुर जिला प्रशासन की प्रदेश भर में सबसे अच्छी व्यवस्था है।हर ब्लाक में 20 से 30 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर कलेक्टर ने बनवा दिए है अब चित्रकोट में पचास बिस्तर और बढ़ाए गए है। कलेक्टर साराँश मित्तर ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार कोविड के इलाज के लिए काम कर रहा है,स्वास्थ विभाग को निर्देश दिए है की सभी जगह की मॉनिटरिंग करे और उसकी रिपोर्ट ताकि कोविड सेंटर में मरीज को राहत मिल सके चित्रकोट में पहले 35 बेड के साथ कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया था अब पचास बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन वाले बढ़ा दिए गए है। सभी ब्लाक के भी ऑक्सीजन युक्त बेड के कोविड केयर सेंटर बनाये गए है, प्रशासन का मकसद है कि कोविड के मरीज जीतना जल्दी हो सके नजदीकी केंद्र में इलाज उपलब्ध कराना है और इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

