बिलासपुर, क्लीन कोल इंटरप्राइजेस प्रा.लिमि. ग्राम गतौरा में स्थित संयंत्र विस्तार के संबंध में आयोजित जन-सुनवाई के समर्थन में
ग्राम गतौरा स्थित संयंत्र क्लीन कोल इंटरप्राइजेस प्रा. लिमि. के द्वारा संयंत्र की क्षमता 2.5 एमटीपीए को विस्तार कर 5.0 एमटीपीए किये जाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल बिलासपुर के द्वारा दिनांक 06.03.2024 को जन-सुनवाई आयोजन किया जाना निर्धारित है। इस क्षमता विस्तार के संबंध में हम ग्रामवासियों का पूर्ण समर्थ उक्त संयंत्र के स्थापना के बाद से हमारे ग्राम पंचायत व अन्य ग्राम पंचायतों के लोगो को रोजगार है तथा जिससे हम अपना जीवन यापन कर रहे है। संयंत्र की क्षमता विस्तार होने से और अधिक कर्मचारी व श्रमिकों की आवश्यकता पड़ेगी। जिससे कि अधिक से अधिक ग्रामीणजनों को रोजगार प्राप्त होगा। उपरोक्त संयंत्र के क्षमता विस्तार के संबंध में हम ग्रामवासियों का पूर्ण समर्थन है। हमें मिडिया के माध्यम से जानकारी मिला है कि कुछ विघ्नसंतोषी ग्राम के बाहरी लोग अपनी तुच्छ राजनिति ব स्वार्थपूर्ति के लिए उपरोक्त संयंत्र के क्षमता विस्तार के संबंध में आयोजित होने वाले जन-सुनवाई को निरस्त करने के संबंध में झूठी शिकायत प्रस्तुत कर रहे है। जबकि इन तथाकथित शिकायतकर्ता का हमारे आसपास के ग्राम पंचायतों से कोई भी लेना-देना नहीं है और न ही वे यहां के निवासी है। यह लोग सिर्फ अपनी राजनिति लाभ के लिए झूठी शिकायत कर असंतोष व अशांति का माहौल निर्मित करना चाह रहे है।