उधर ब्रजमोहन को लोकसभा की टिकट, अमर खेमे खिले।

बिलासपुर, ब्रजमोहन अग्रवाल के पार्टी के लोकसभा लड़ाने के एलान के साथ बिलासपुर में अमर खेमे में मुस्कुराहट नज़र आने लगी है, लोक सभा लड़ा कर ब्रजमोहन को राज्य की राजनीति से किनारे किया जा रहा है तो दूसरी ओर अमर अग्रवाल की लाटरी खुलने की चर्चा शुरु हो गई है , अमर अग्रवाल खेमे में खिलखिलाहट देखी जा रहीं है, राजनीति में कभी भीं कुछ भीं होता है , और राजनीति में कोई किसी का नही होता , जिसकी सेटिंग ऊपर अच्छी उसका पौव्व भारी होता है, ऊपर वालो ने पहले से पुरानो को टिकट दी फिर मंत्री दूसरे नए चेहरे को बना दिया, अब पार्टी का नया गणित बृजमोहन को लोकसभा का टिकट देकर राज्य की राजनीति से किनारे किया जा रहा है, इधर अमर खेमे में खुशी की लहर है अब भैया का रास्ता मंत्री बनने का साफ हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,195 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जारी सरगुजा से चिंतामणि…
Cresta Posts Box by CP