बिलासपुर, बिना कोई भी टैक्स के नगर निगम ने दस अरब से ज्यादा का बजट पास किया सर्वसम्मति से पास हो गया , स्मार्ट सिटी के इंजिनियर प्रवीण शुक्ला की मानी के कारण भारी विवाद हुआ प्रवीण शुक्ला ने बिना एम आई सी के अनुमोदन के मदर टेरेसा की मूर्ति की जगह कांग्रेस के पूर्व सांसद रामाधार कश्यप की मूर्ति केलिए निर्माण कर दिया जिसके कारण एक घंटा सदन का समय बरबाद हुआ, आयुक्त अमीत कुमार द्वारा इंजिनियर प्रवीण शुक्ला के खिलाफ़ जांच के आदेश के बाद मामला शांत हुआ कांग्रेस ने मदर टेरेसा की मूर्ति का समर्थन किया और भाजपा दोनों ने स्थानीय रामधार कश्यप की मूर्ति लगाने का समर्थन किया , मामले के शांत होने के बाद महापौर ने बजट पेश किया दस अरब से ज्यादा के बजट में कोई नया कर नही है, सदन पांच बजे तक चला उप नेता राजेश सिंह शहर के हर वार्ड में सड़क बिजली पानी की माग की, तो पर्शादु विजय केशरवानी ने अलग नगर निगम बनाने के साथ एकीकृत सफाई ठेका लागू करने का मुद्दा उठाया, विवाद के बीच विजय केशरवानी को पार्षद रंगा नादम ने टोक दिया बोला महापौर की बात महापौर को करने दे, जिसके कारण विजय केसरवानी को चुपचाप बैठना पड़ा, सड़क का मुद्दा उठाने वाले पार्षद रविंद्र सिंह को भाजपाइयों ने बैठा दिया, छोटा सा मुंह लेकर रविंद्र सिंह बैठ गए, कांग्रेस अपनी रणनीति में शामिल हो गई मदर टेरेसा की मूर्ति लगाने के प्रस्ताव को पास करा लिया, सभापति ने नेता प्रतिपक्ष को रोक टोकी करने कई बार डांट कर चुप बैठा दिया, भाजपाई ठेके के बारे में ठेकेदार के बारे में ज्यादा पूछे , सदन सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा मंगला के श्याम पटेल ने उठाया , कहा की खुले रेत के अवैध परिवहन से रेत सड़क पर गिरती है और लोगों इससे फिसल कर मौत के मुंह में जा रहे इस पर रोक लगाना चाइए लेकीन इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर किसी ने कुछ नहीं बोला , सभा पति ने भी कोई व्यवस्था नही दी। लायन कंपनी को 24करोड का भुगतान करने वाले अनुपम तिवारी को भी जॉच तक हटाया गया है, सभापति कई बार गुस्से में आए गेट निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्षद सीताराम जायसवाल इस्तीफा तक देने की बात कर दी, रंगा नादाम ने पानी सफाई का मुद्दा उठाया और कहा की जनता का काम नही कर सकते तो सबको इस्तीफा दे देना चाहीए, इंजिनियर प्रवीण शुक्ला की मनमानी पर कांग्रेस पार्षद राम प्रकाश साहु ने सभा के बहिष्कार कर दिया , लेकीन सभा पति ने बैठा दिया, सदन में पहली बार ये दिखा की मूर्ति के लिए कांग्रेस सांसद रामधार कश्यप की पुत्री को बोलने का मौका दिया गया। भाजपा पार्षद ने सफाई ठेके में फर्जीवाड़े की पोल खोल दी बताया की सात सौ कर्मचारी का फर्जी वेतन निकल रहा है पार्षद दुर्गा ने इशारों इशारों में पार्षदों द्वारा ठेका लेकर जेब में मोटी रकम भरने बात सदन को बता कर चौका दिया,। सामुदायिक भवन को समाज को देने का विरोध हुआ नगर निगम को ही राशिद काटने के अधिकार पर बनी सहमती,सभा पति ने कहा की समाज को सामुदायिक भवन देने से मनमानी बढ़ जाती है इसलिए नगर निगम देखे। सिटी कोतवाली में स्मार्ट सिटी के कांप्लेक्स का मुद्दा विनोद सोनी ने उठाया सभा पति ने गलत सवाल बता कर विनोद सोनी पूर्व मेयर को बैठा दिया, राजेश सिंह ने जनहित मैं अच्छे मुद्दे उठाए , महापौर ने बजट के लिएं मंत्री अरुण साव और शहर विधायक अमर अग्रवाल धन्यवाद दिया।