बिलासपुर,लोक सभा में बीजेपी माहौल बना रही है लेकिन सर्वसम्मति बनाने के लिए काम कर रहीं है कांग्रेस में भी कई दावेदार है,जो पार्टी से टिकट मांग रहे है इस बार कांग्रेस से टिकट मांगने वाले युवा है, बिलासपुर सीट में युवा प्रत्याशी मिला तो कांग्रेस के जीत सकती है, ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक , तिफरा मंडी के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने बिलासपुर लोक सभा से दावेदारी की है , दोनों युवा चेहरे है , राजेंद्र शुक्ला बिल्हा से एक बार किस्मत आजमा चुके है , जबकि जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष प्रमोद नायक फ्रेस चेहरा है, प्रमोद नायक जिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी अच्छी तरह संभाल चुके है,, दोनो यूवा नेता आजकल रोज गोपनीय बैठक करके हर विधान सभा की समीक्षा कर रहे है लोक सभा के आठ विधान सभा के सभी समीकरण को समझ रहे है राजनीतिक गणित को भी समझ रहे है, कागज पर डाटा तैयार करने में लगे बंद कमरे माथापच्ची करते सुबह से शाम हो रही है, एक तरफ बीजेपी का माहौल है फिर ये युवा उत्साहित चेहरे अपने भरोसे और पार्टी के भरोसे मैदान में उतरने तैयार है , वैसे भविष्य युवाओं का ही है , दोनो लोकल है छत्तीसगढ़िया वाद से ओतप्रोत है , लोगो अपने लोगों को समझते है , स्थानीय लोगों को समझते है, जबकि कई विधायक अभी भी बाहरी लोगों का साथ से रहे है उनके लोग उनको दीन भर यही समझाते रहते है की ये अपने तरफ का है ये छत्तीसगढ़िया है , इससे। इमेज खराब होने लगी है, छत्तीसगढ़िया सीधा है चुप रहता है सुन लेता है मौके पर जवाब देता है यही सोच के कारण। इस बार बिलासपुर लोक सभा कांग्रेस जीत की उम्मीद। कर रही है।