बिलासपुर, महापौर रामशरण यादव ने संगठन के निर्देश पर एक माह का वेतन पार्टी फंड में दिया है ,संगठन अपने 138 वे स्थापना पर 138 के गुणांक में कार्यकर्ताओ से फंड कलेक्ट कर रहा है ऑनलाईन के राशिद के माध्यम से भी राशि ली जा रही है इनोवा में चलने ज्यादातर नेताओ ने 1350 हीं जमा किया है , महापौर ने एक महीने का वेतन प्रभारी के निर्देश पर पार्टी फंड में दिया है, महापौर ने छत्तिसगढ में राहुल गांधी के यात्रा के दौरान भेट की राहुल गांधी ने अपने हस्ताक्षर वाला एक नोट दिया जिसमें नए योद्धा को जुड़ने पर धन्यवाद दिया है एक क्युआर कोड इस नोट है जो सीधे राहुल गांधी से जोड़ता है, नेता प्रतिपक्ष ने महापौर की राहुल गांधी से मुलाकात कराई हाथ मिलाया और और एक साइन नोट देख नए योद्धा का धन्यवाद किया। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने जगह जगह भाषण दिया बेरोजगारी महंगाई का मुद्दा उठाया और गरीबों के साथ अन्याय की बात कही बिलासपुर से बड़ी संख्या में भारत। जोड़ो यात्रा में। पहुंचे थे।