अपराधियों के हौसले बुलंद, अधिरात चल रहा था पब , पुलिस ने रोका तो पब संचालक पुलिस से भिड़ा।

🔶10.02.2024 को जोनल अधिकारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोशन आहूजा द्वारा हेवेंस पार्क पब में की गई सरप्राईज चेकिंग

🔶निर्धारित समय के बाद भी रात्रि 02:00 बजे तक खुला मिला बार,

🔶वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर 03 लोगों के विरुद्ध की गई धारा 151 जाफौ के तहत कार्यवाही

🔶इनके विरुद्ध कार्यवाही –

01. कुंदन श्रीवास पिता जीवनलाल श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी टेलीफोन एक्सचेंज रोड बिलासपुर

02. कमल लछवानी पिता राजेश लछवानी उम्र 30 वर्ष निवासी जबडापारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर

03. अमर दास मानिकपुरी पिता प्रयाग दास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी अमोरा हाल कीर्ति नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर

बिलासपुर, 10.02.2024 के रात्रि में जोनल अधिकारी श्री रोशन आहूजा के द्वारा होटल हेवेंस पार्क में संचालित पब की सरप्राईज चेकिंग की गई जहां पब संचालित रहने के समय समाप्त होने के बाद भी पब में कार्यक्रम संचालित था जिनको इतनी रात में पब संचालित रहने के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाद विवाद करने लगे उक्त संबंध में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य को तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही करने निर्देशित करने पर
उपरोक्त तीनों व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया है। एवं बार संचालक के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण करने की कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
अपराध क्रमांक 86/24 धारा 420 467 468 471 120बी भादवि…
Cresta Posts Box by CP