एमपी के दो चार सौबिस पकड़े गए सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा,

अपराध क्रमांक 86/24 धारा 420 467 468 471 120बी भादवि

🔶 मध्यप्रदेश भोपाल से दो धोखाधड़ी के दो आरोपी को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार

🔶दूसरे के नाम से फर्जी अकाउंट खोल कर बैंक से लोन लेने का करते थे कार्य

🔶पूर्व में मुख्य अभियुक्त दिलीप पटेल को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

🔶आरोपी – 01. सूरज पटेल पिता हरी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी रयालदीप मंडीदीप भोपाल मध्यप्रदेश
02. दीपेश पिता गौरीशंकर नहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी स्नेहा टावर दानिश नगर भोपाल मध्यप्रदेश
बिलासपुर थाना सिविल लाइन के उक्त अपराध के आरोपीयों द्वारा व्यापार विहार बिलासपुर में कैफे मोटर्स और ट्रैक्टर का ऑफिस खोलकर फर्जी बैंक स्लिप अपने कर्मचारियों बोलकर खाते में रकम डालकर 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट व आधार कार्ड को जिओ कार्ड के बिल को एडिट कर तैयार कर आधार कार्ड में लोकल ऐड्रेस अपडेट कर आरोपियों के द्वारा अलग-अलग बैंकों से लोन लिया करते थे तथा लोन लेकर फरार हो जाते थे प्रार्थी सुमित कुमार की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन पर दिनांक 19.01.2024 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सायबर सेल से जानकारी प्राप्त किया गया जहां से भोपाल मध्यप्रदेश में आरोपीयों का होने की जानकारी मिला जिनकी पता साजी एवम गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह के साथ प्रधान आरक्षक नवीन कुमार एवम आरक्षक अजय साहू को भोपाल मध्यप्रदेश रवाना किया गया जिनके द्वारा आरोपियों की पता साजी के दौरान एवं साइबर टेक्निकल मदद से आरोपी सूरज पटेल तथा दीपेश नहरिया को अलग-अलग स्थान पर भोपाल से दिनांक 09.02.2024 को पकड़ कर उक्त प्रकरण पर गिरफ्तार किया गया आरोपी सूरज पटेल पिता हरी सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी रयालदीप मंडीदीप भोपाल को उसके आफिस से पकड़ा गया आरोपी के द्वारा अपनी फोटो लगाकर अपना मोबाईल नबर देकर राहुल पटेल के नाम से खाता खोला था तथा कैफे मोटर्स टेप मोटर्स का फर्जी आईडी तैयार कर बैंक पर खाता खुलवाया था तथा दीपेश पिता गौरीशंकर नहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी स्नेहा टावर दानिश नगर भोपाल के द्वारा पेपर मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक बढ़कर बैंक में अपनी फोटो लगाकर राजेंद्र सिंह पिता संतोष सिंह के नाम का के नाम का आधार कार्ड देकर अपना खाता खुलवाया था जिसे भी भोपाल के निवास स्थान से टीम के द्वारा पकड़ा गया पकड़ कर थाना सिविल लाइन बिलासपुर लाकर बिलासपुर के न्यायालय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
कैंप कार्यालय में जनता की समस्याओं और विचारों को सुना…
Cresta Posts Box by CP