आई जी डाँगी पहुंचे मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ की सीमा पर , पुलिस कर्मियों से बोले,सख्ती से हो कोरोना गाइडलाइंस का पालन ,लेकिन दुर्व्यवहार न हो। चेक पोस्ट के पुलिस कर्मियों को गरीबों की मदद के लिये दी नगद रकम।

बिलासपुर-आईजी डांगी पहुंचे मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर,पुलिस कर्मियो को दिए आवश्यक निर्देश।
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने आवश्यक निर्देश देने एवम् स्टाफ का हौसला बढाने आईजी बिलासपुर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है। इसी क्रम मे बिलासपुर जिला मुख्यालय की स्थिति का जायजा लेते हुए गौरेला पहुंचकर छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित चेकपोस्ट खैरझिटी पहुंचे एव वहां पर तैनात स्टाफ से बातचीत किया एवम आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो हमारे राज्य की सीमा मे पहुंच रहे है वो अनिवार्य रूप से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाए ।यदि ऐसा नहीं करता है तो सीमा मे प्रवेश न दिया जावे।लोगों के साथ शालीनता से पेश आएं।दुर्व्यवहार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।इसके बाद आईजी ने पुलिस अधिकारियों से जिले की जानकारी लिया।एवम् कहा कि स्टाफ के ड्यूटी के दौरान संक्रमण से बचाने के भी उपाय करें।जो कर्मचारी संक्रमित है उनका हालचाल लेते रहे किसी भी प्रकार की मदद चाहने पर तुरंत उपलब्ध करावे।लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं तथा उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।शादी ,अंतिम संस्कार मे लोगों की संख्या दस तय की गई है अतः शासन के निर्देशो का सख्ती से पालन कराया जावे।ऐसे कार्यक्रम जहां हो वहां पुलिस मौके पर पहुंचकर तस्दीक करे कि दस से ज्यादा तो लोग नहीं है।यदि हो तो सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करे।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।वैक्सीनेशन केन्द्रों पर भी पुख्ता व्यवस्था लगाई जावे।वैक्सीन को लेकर अपवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करें।कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता भी फैलाने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएं।गरीब, असहाय लोगों की मदद करने मे भी आगे आना चाहिए । इस समय पुलिस दोहरी चुनौती से जूझ रही है। एक तरफ सामान्य अपराध एवम् दूसरी तरफ कोरोना को लेकर काम का दबाव, खुद को सुरक्षित रखना । लेकिन पुलिस बलों का मऩोबल बहुत ऊंचा है।चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को फल एवं गरीबों की मदद के लिए नगद रूपये भी दिए गए।
साथ मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी,टीआई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-जिला प्रशासन की निजी हॉस्पिटल पर कड़ाई जारी है स्टार…
Cresta Posts Box by CP