बिलासपुर- अमृत मिशन के लापरवाहीपूर्ण काम को लेकर नगर निगम के सभापति शेख नजरुदीन ने नाराजगी जताई है ,सरकण्डा के सुभाष चौक पहुंच कर सभापति ने ठेकेदार और अधिकारी पर नाराजगी जताई ।सभापति ने ठेकेदार और अधिकारी को गुणवत्ता के सावधानी से काम करे ताकि आम जनता को परेशानी न हो। सभापति शेख नजरुदीन ने ज्वाली पुल का भी काम जल्द पूरा होने की बात कही है मामला कोर्ट में होने के कारण ज्वाली पुल का काम रुका हुआ।
