बिलासपुर-जिला प्रशासन की निजी हॉस्पिटल पर कड़ाई जारी है स्टार हॉस्पिटल में शव को बंधक बनाए जाने पर सीएमएचओ ने स्टार हॉस्पिटल में टीम भेज कर कार्यवाई की है ।मृतक के परिजनों की शिकायत पर अस्पताल से मृतक के इलाज से संबंधित बिल और दस्तावेज जपत किये है। इसी तरह कृष्णा हॉस्पिटल में मरीज कौशल सोनी की मौत के मामले में सीएमएचओ ने कृष्णा हॉस्पिटल पर कोविड के इलाज करने पर बेन लगा दिया है। साथ हीं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सीएमएचओ प्रमोद महाजन ने बताया कि स्टार हॉस्पिटल में ज्यादा बिल की शिकायत थी हॉस्पिटल से बिल जप्त किया गया है वंही कृष्णा हॉस्पिटल में भी शिकायत वंहा कोविड इलाज के लिए मना कर दिया गया है। अभी सील करने की कार्यवाई नही की गई है।
