एआईसीसी ने विनय शुक्ला को दी बड़ी जिम्मेदारी,बनाया मस्तूरी का एलडीएम ।

बिलासपुर- किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय शुक्ला को मस्तूरी का एलडीएम बनाया है, मस्तूरी विधानसभा की बड़ी जिम्मेदारी है, विनय शुक्ला मस्तूरी विधानसभा के प्रत्याशी चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएंगे , एआईसीसी ने 19 एससी सीट के लिए लिए एलडीएम की सूची जारी की है ,जिसमे विनय शुक्ला को का एलडीएम बनाया गया है ,इस एस सी सीट पर प्रत्याशी चयन में ये एलडीएम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे , साथ इस विधानसभा को कॉर्डिनेशन का काम करेंगे एआईसीसी के सलाहकार कमेटी के चेयरमैन शिवाजी राव मोघे ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र भेज कर इसकी सूचना दी है, 19 एससी सीटो पर सभी एलडीएम प्रत्याशी चयन के साथ कॉर्डिनेशन का काम करेंगे।विनय शुक्ला जिल्रे के एक मात्र किसान कांग्रेस के पदाधिकारी है जिनको ये जिम्मेदारी दी गई है, समन्वय बना कर एक नाम मे सहमति बनाने के लिए काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बिलासपुर शहर से…
Cresta Posts Box by CP