निजात अभियान के तहत् ज़िला पुलिस बिलासपुर द्वारा योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है

बिलासपुर-, डीएसपी लाइन श्रीमति मंजुलता केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस लाइन बिलासपुर बिलासगुड़ी में सुबह 6:30-7:30 तक योगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मानसिक और शारीरिक संतुलन बनाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए पुलिस परिवार, पुलिस स्टाफ, सीएएफ,रेडियो, MT वर्कशॉप के महिला बच्चे और अधिकारी कर्मचारी शामिल हो रहे हैं जिसमें प्रशिक्षित योग गुरु अंकित, नीलम भंडारी, आरक्षक अरुण कुमार के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित हो रही है।
प्रतिदिन सुबह 6:30-7:30 तक पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में शामिल होकर योगशिविर का लाभ ले सकते है
निजात अभियान के तहत् पुलिस परिवार और स्टाफ के लिए जो अवैध नशा ड्रग्स नारकोटिक्स के लत का त्याग कर बेहतर जीवन यापन करना चाहते हैं और उनसे जुड़े लोग जो दूसरो को इनसे बचने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाये रख कर अपने दैनिक कर्तव्य और दैनिक जीवन बेहतर करने हेतु यह प्रयास किया गया जिसका लाभ सभी अधिकारी कर्मचारी और इनके परिवार के सदस्य उठा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- बिलासपुर सीट से पहला आवेदन महापौर रामशरण यादव ने…
Cresta Posts Box by CP