
बिलासपुर – जिला कोविड हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल मे 100 बिस्तर का नया कोविड बैड बनाने के लिये SECL प्रबन्धन से 1 करोड 65 लाख की मांग 6 अप्रेल को पत्र के माध्यम से किया था जिस पर उन्होने 1 करोड 34 लाख रुपए सैंक्शन कर दिया है। इसके लिये SECL प्रबन्धन को बहुत बहुत आभार। इस कठिन समय मे जनहित के लिये तत्काल राशि उप्लब्ध करवाई।अब नया 100 बिस्तर का वॉर्ड मरीजो को जल्द ही मिलेगा।
